खबर हेमंत तिवारी
पांडुका /हाथियों के जंगल में आना कोई नई बात नहीं है अब लोग भी इसे स्वीकार कर चुके है।और अब पहले जैसा हाथी देखने की भीड़ नहीं होती।और जो हमेशा की तरह अपने चित परिचित मार्ग पर फिर से पहुंच गया है।और हर बार की तरह इस बार भी हाथी झरझरा मंदिर सहित मुरमुरा फुलझर , खदरही गांव में 3 दिन से डेरा जमाया हुआ है।जो आतंक का पर्याय बन चुका यह हाथी Me 3 बहुत खतरनाक है ।कई लोगों की जान ले चुका है हालांकि वन विभाग की टीम हमेशा की तरह इसके पीछे-पीछे हर मुमेंट पर नजर बनाया हुआ है। पर यह हाथी 3 दिन से मुरमुरा जंगल में डेरा जमाया बैठा है ।जानकारों की माने तो खदरही गांव के किसी किसान के घर को काफी नुकसान पहुंचाया है और उसमें रखे धान ,महुवा आदि को भी चट कर गया है ऐसे में अपने दल से बिछड़े हुए ये दंतेल हाथी बहुत ही खतरनाक है।
समय-समय पर वन विभाग द्वारा मुनादी करा कर लोगों को सचेत रहने की सूचना दी जा रही है एवं उसके आने जाने वाले मार्ग पर राह गिरो को सतर्कता के साथ आने जाने वा समय रहते अपने घर पहुंच जाने तथा रात में ना निकालने की हिदायत दी जा रही है।