शासकीय प्राथमिक शाला पैरी कालोनी पंडुका में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों कक्षा पहली के माताओ का स्कूल के छात्रों द्वारा ताली बजाकर एवं तिलक अभिनंदन कर चरण स्पर्श कर भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात अंगना में शिक्षा पढ़ाई तिहार सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उत्सवर्धन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे एस एम सी अध्यक्ष भारती सिन्हा, उपाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, संयोजक एवम संस्था प्रमुख निर्मला शर्मा,संकुल समन्वयक संतोष साहू, शिक्षिका सावित्री मारकंडे, सोनल चौहान एवं अन्य सदस्य भी शामिल थे। उपरोक्त कार्यक्रम में निरीक्षण हेतु जिला नोडल अधिकारी श्री प्रकाश शर्मा जी भी उपस्थित थे । बच्चों को मुंह मिठा कराकर गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया। समूह के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू जी के द्वारा न्योता भोजन का कार्यक्रम भी करवाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत गया ,नवप्रवेशी बच्चों का सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।