राजिम के महानदी पुल में एक स्कूली वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार नवापारा-राजिम को जोड़ने वाली महानदी पुल में सोमवार सुबह करीब 9 बजे स्कूली वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार जौंदा निवासी रमेश्वर यदु (38 वर्ष) युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के बाद पुल के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इधर हादसे की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुट गई है। घायल युवक रमेश्वर को नवापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक के पैर फैक्चर हुआ है और सिर पर चोट लगी है। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने चालक के विरुव्द्ध बीएनएस की धारा 281, 125 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।