विक्रम शाह की खबर
कुम्हारी। “हरि हरि हरियाली हो जीवन में खुशहाली हो, ऐसा अपना लक्ष्य बनाएं जगह-जगह हम वृक्ष लगाए”।।इसी श्लोगन के साथसेजस जंजगीरी में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रस्तावित “वन महोत्सव” का कार्यक्रम तथा साथ में ही “नो प्लास्टिक” कैंपेन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक स्टाफ व सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रातः ही विशेष प्रार्थना सभा रखी गई जिसमें श्रीमती अंजना राय , वसुंधरा एवं सविता देवांगन, ने पेड़ों के महत्व, लाभ व उनके संरक्षण विषय में बच्चों को जानकारी दी। सभी विद्यार्थी घर से एक-एक पौधा लेकर आए थे , उन्होंने इन पौधों को विद्यालय परिसर में लगाकर उसमें अपने नाम की तख्ती भी लगाए, ताकि वह उन पौधों की अच्छी तरह देखभाल कर सके। विपुल सर , तृप्ति , हिमांशु , दर्शना जी के पर्यवेक्षक में सभी विद्यार्थियों ने वन महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मिनी गोपीनाथ ने भी एक पौधा लगाया तथा पौधे को वृक्ष बनते तक जीवित रखने का प्रण भी किया ।उन्होंने बच्चों को भी पौधों को जीवित रखने तथा देखभाल करने की बात कही । उन्होंने बताया कि वन महोत्सव का अर्थ पेड़ों का त्यौहार होता है , यह भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। 1950 से भारत में यह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाता है भारत में वन महोत्सव की शुरुआत कन्हैयालाल मानिक लाल मुंशी (तत्काली कृषि मंत्री) ने किया था। अंत में वन महोत्सव की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।