पाटन,,भारतीय जनता पार्टी ने ने लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से विजय बघेल को दूसरी बार सांसद बनाने के लिए ,कार्यकर्ताओ एवम मतदाताओ का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम 6 जुलाई को में अभिनंदन किया गया जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व नरेंद्र मोदी के देश के आम जन के लिए किए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ही है जिससे विधान सभा एवम लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त किया गया है
सभ को अवधेश चंदेल ने संबोधित किया विजय बघेल ने अपने संबोधन में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए उनके कार्यों को याद किया श्री बघेल ने भाजपा के जीत के लिए कार्यकर्ताओ को श्रेय दिया पाटन के कार्यकर्ताओं के ताकत,विश्वास ,निष्ठा से पाटन का नाम दिल्ली तक पहुंचाया है विजय बघेल ने कहा की कार्यकर्ताओ बहुत शक्ति है जिसके भय से पूर्व मुख्यमंत्री को दुर्ग छोड़कर राजनादगांव जाना पड़ा सांसद ने कहा की आगे भी भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर निकाय चुनाव में भी मैदान में उतरना होगा श्री बघेल ने सभी कार्यकर्ताओ ,मतदाताओं का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद, अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग, , अवधेश चंदेल संयोजक दुर्ग लोकसभा, महेश वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई, विशेष अतिथि दिलीप साहू संयोजक पाटन विधानसभा, राकेश पांडे सह संयोजक पाटन विधानसभा, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, लोकेश साहू नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद कुम्हारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में उपकार चन्द्राकर , लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल पाटन, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, राजू निषाद अध्यक्ष कुम्हारी मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी , कृष्णा भाले, पोसू राम निर्मालकर, मेहतर वर्मा,कुणाल शर्मा,धनराज साहु, हरीश शंकर साहु, केवल देवांगन, नितेश तिवारी,उपस्थित रहे