पाटन। विकास खंड पाटन के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा के छात्र कुशल सिन्हा पिता टेकराम सिन्हा का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 में चयन हुआ है। विद्यार्थी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय परिवार को दिया है। छात्र के इस उपलब्धि पर शिक्षक नारायण प्रसाद साहू, अनकेश्वर प्रसाद महिपाल, हेमंत कुमार सेन ने कुशल सिन्हा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के शिक्षक अनकेश्वर प्रसाद महिपाल द्वारा बच्चों को प्रेरित करने के लिए एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया गया।