पाटन। विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सोनपुर मे अभनपुर से बच्चो के लिए पौस्टिक आहार से भरी हुई बोरिया ले जा रही ट्रक करीबन 11 बजे सोनपुर से पाटन जा रही रास्ते के टर्निंग पॉइंट पर पलट गई। ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे मे जा गिरी जिससे ट्रक नंबर CG 04 JC 5118 के परखच्चे उड़ गये।
हादसे मे ड्राइवर के पैर मे बस मामूली चोट आई है ड्राइवर का कहना की वह आंगन बाड़ी के लिए पॉस्टिक अहार लेकर जामगांव जा रहा था । गाड़ी ब्रेक फेल होने कि वजह से रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे मे जा गिरी ।। लेकिन गांव वालो का कहना है कि ट्रक स्पीड मे थी। गांव के किसी भी व्यक्ति को इस हादसे के दौरान कोई भी नुक्सान नही पहुचा है। हादसा होते ही गांव में घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई।