रायपुर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बेटी बचाओ मंच भाटागांव ने ढेवर सिटी गार्डन में महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे योग प्रशिक्षण मैं भाग लिया । उक्त अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा- नियमित योगाभ्यास हमारी शारीरिक तथा मानसिक क्षमताओं में वृद्धि करता है, जिससे व्यक्तित्ववान समाज स्थापना को बल मिलता है। ऐसे स्वस्थ समाज से उन्नत राष्ट्र का निर्माण होता है। इस प्रकार योग के माध्यम से हम देश के विकास के मुख्य धारा में जुड़ते हैं। योग प्रशिक्षिका अंजलि साहू, संदीप साहू, मंच पदाधिकारी नूरजहां, नमिता राठौर, आशा रिछारिया, रूपाली अग्रवाल, कामिनी पाल, राजकुमारी दीवान तथा क्षेत्रवासी आनंदिता, सरिता, अदिति साहू, गायत्री साहू, गुलाब साहू, मोहन दास सहित नागरिक शामिल हुए।