डौंडी। विकासखंड के ग्राम पंचायत नलकसा अंतर्गत ग्राम हिडका पार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जोकि वर्ष 2020-21 से आदेशित है, अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। यह निर्माण कार्य कई वर्षों से लंबित है, जिससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष और रोष व्याप्त है।
इस कार्य के लिए प्रशासनिक स्तर पर 5 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से पंचायत ने 2.50 लाख रुपये की राशि का व्यय भी कर दिया है। बावजूद इसके, सामुदायिक भवन का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। अधूरे निर्माण कार्य की वजह से ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से सामाजिक और सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन में बाधा शामिल है।
ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “कई वर्षों से इस भवन का निर्माण अधूरा पड़ा है। पंचायत ने आधी राशि खर्च कर दी है, लेकिन काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे हमारे गांव के विकास कार्यों में रुकावट आ रही है।”
ग्राम पंचायत के सरपंच और अन्य संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाएं और सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करें ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
इस प्रकार की स्थितियां न केवल विकास कार्यों में रुकावट डालती हैं, बल्कि ग्रामीणों के भरोसे को भी प्रभावित करती हैं। प्रशासन और पंचायत को मिलकर इस समस्या का समाधान शीघ्रता से करना चाहिए ताकि ग्रामीणों का विश्वास बना रहे और विकास कार्य समय पर पूर्ण हों।
जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी
उक्त पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पंचायत राज अधिनियम के तहत धारा ४० की कारवाही हेतु प्रस्ताव एसडीएम को भेजा जाएगा।