देवरीबंगला / विधायक कुंवरसिंह निषाद ने देवरी ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो मे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने कसहीकला में सामुदायिक भवन 5 लाख.स्टीट लाइट सडक़ बत्ती 2.50 लाख, ग्राम पापरा में सामुदायिक भवन 5 लाख लोकार्पण, ग्राम अहिबरन नवागांव में किसान कुटीर भवन लोकार्पण एवं कला मंच 2.50 लाख का भूमि पूजन, ग्राम मुढि़या नवीन ग्राम पंचायत भवन 14.70 लाख. महिला स्व सहायता समूह भवन 9.35 लाख. कचरा संग्रहण सेड 4.50 लाख. डस्टबिन वितरण 2 लाख एवं किसान कुटीर भवन 13 लाख का लोकार्पण एवं ग्राम सुरेगांव में सामुदायिक भवन 3.50 लाख. वार्ड क्रमांक 10 कला मंच 2 लाख. वार्ड क्रमांक 2 में कला मंच 2 लाख. साहू भवन 6 लाख. बाउंड्री वॉल 3.50 लाख. सार्वजनिक शौचालय 3.50 लाख. कचरा सेड 3 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता है। गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं।जनप्रतिनिधि के रूप में अपने लोगों से मिलकर संवाद करना, बातों को सुन कर समाधान करना और आप लोगों के सुख दुख में शामिल होना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। यही मेरी प्राथमिकता है। लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, फिरंता उइके,टेमन देशमुख जनपद सदस्य, इदरमन देशमुख, भूपेश नायक, सागर साहू, तरुण पारकर, राजू पारख, गोपी साहू, मुकुंद रावटे, रिखी खरे, मूलचंद मेश्राम, प्रताप देशमुख, सौरभ देशमुख, सरपंच, पंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।