कुम्हारी । नगर पालिका परिषद की पी आई सी को तत्काल प्रभाव से पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भंग किए जाने की घोषणा की । नगरीय निकायों के चुनाव पूर्व नगर की अधूरी योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने तथा कामकाज में अधिक पारदर्शिता एवं कसावट के साथ अपने कर्तव्यों का तत्परता से पालन करने के उद्देश्य से नए पी आई सी के गठन की आवश्यकता को महसूस करते हुए यह कदम उठाया गया । अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद कुम्हारी में नए पी आई सी के गठन का शीघ्र ही ऐलान किया जाएगा जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या या रुकावट अपने कार्य में नहीं हो पाएगी उन्होंने कहा कि जनाकांक्षाओं को समय पर पूर्ण करने शिथिल पड़ी योजनाओं को गति देने परिषद में नवीन ऊर्जा संचार कर नगर विकास की परिकल्पना मोर कुम्हारी को भव्य साकार रूप देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है शीघ्रातिशीघ्र नई पी आई सी का सर्वसम्मति से गठन किया जाएगा।चूंकि निकाय चुनाव के लिए समय कम है और ऐसे में नए पी आई सी का गठन अपनी क्या भूमिका निभा पाएगा यह भी एक चर्चा एवं चिंतन का विषय है जो नगर के प्रतिनिधियों तथा जानकारों द्वारा प्रतिक्रिया के माध्यम से अभिव्यक्त कर नई दिशा दे सकते हैं । लेकिन यह प्रश्नचिन्ह भी लगाया जा रहा है कि कार्यकाल के अन्तिम समय पर ही बदलाव किया जाना कितना उचित है कितना अनुचित यह तो आने वाला समय बताएगा।
पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष ने की कुम्हारी नगर पालिका पी आई सी भंग करने की घोषणा ।-शीघ्र नए पी आई सी का सर्व सम्मति से किया जायेगा गठन- राजेश्वर सोनकर
