पाटन। नवनिर्वाचित बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय आवास एवम् शहरी विकास राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद शनिवार को प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान माना विमानतल में श्री साहू का तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारियों ने माना विमानतल में भव्य स्वागत किया गया। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू, महासचिव खेमलाल साहू,मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी,चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.सुरेश साहू , अरसनारा परिक्षेत्र हरिशंकर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।