कुम्हारी। शुक्रवार को प्रातः करीब 7.30 बजे कुम्हारी ओवर ब्रिज में एक ट्रक ने मोटर सायकल सवार दम्पति को पीछे से ठोकर मार दी जिससे चार वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के मुताबिक मोटरसायकल चालक लोकेश हलामी पिता सोम हलामी (34 वर्ष) साकिन कुनबी टोला चिचगढ़ जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) अपनी पत्नी श्रीमती रीना हलामी (31 वर्ष) के साथ अपनी मोटरसायकल क्रमांक सी जी 04 एच वी 4336 में बैठकर रायपुर की ओर जा रहा था तभी ओवर ब्रिज चढ़ते ही पीछे से ट्रक क्रमांक डी डी ओ एल टी 9666 के चालक सोनू चौहान पिता हीरालाल चौहान द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्ण तरीके से गाड़ी चलाते हुए पीछे से मोटर सायकल को ठोकर मार दी

जिससे मोटर सायकल सवार तीनो सड़क पर गिर गए सड़क पर गिरने की वजह से चार वर्षीय बच्ची कु. रियांन्सी ट्रक से कुचल गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई एवं लोकेश हलामी को दाहिने जांघ में गहरी चोट आई साथ ही पत्नी रीना को सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया साथ ही ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया । मृत बच्ची को दुर्ग मर्चुरी भेज दिया गया है।