खबर हेमंत तिवारी
राजिम : जिस प्रकार इन दिनों छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला सुलग रहा है। उसको लेकर जिला प्रशासन और मौजूदा सरकार एक्शन में है। पर गरियाबंद जिले के दूत कईया गांव में हुए शिव मंदिर की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। ऐसे में कहीं यहां भी कोई बड़ी घटना ना हो इसके लिए समय रहते जिला प्रशासन और सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए बता दे की धर्म नगरी राजिम क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा जोशी के आश्रित ग्राम दुत्कैयां में शिव लिंग को तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों के ऊपर उच्च स्तरी जांच की मांग को लेकर एक बार फिर ग्राम वासियों ने कलेक्टर जनदर्शन गरियाबंद में ज्ञापन दिया गया जिसमें गांव के लोगों के द्वार बताया गया की लगभग 1 माह 12 दिन बाद भी संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही न होने पर कलेक्टर से निवेदन किया गया है । ग्राम विकास समिति के द्वारा बिंदुवार विषय रखते हुए बताया गया है कि दुतकँया के बाबेश्वर शिव मंदिर को दिनांक 30.04.2024 दिन मंगलवार के रात्रि में ग्राम के एवं अन्य ग्राम के मुस्लिमों के द्वारा त्रिशुल, जलहरी को तोड़ा गया, शिव जी के मंदिर में लगे घंण्टे को चुराकर ले गया एवं शराब की बोतलों से शिव और नंदी पर प्रहार किया गया जिससे वहां पर कांच बिखर गये। उक्त कांच की बोतलों के तुकड़ो को, क्षतिग्रस्त खंडित शिव लिंग नंदी को ग्राम वासियों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर फोरेंसिक जांच हेतु थाना राजिम, काईम ब्रांच प्रभारी अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशानुसार जब्त कर अपने अभिरक्षा में ले जाया गया था ।जिसमे थाना राजिम के द्वारा खंडित मुर्ति के स्थान पर तत्काल नई मुर्ति लाकर एवं पंडित बुलाकर ग्रामवासियों की उपस्थिति में नई मुर्ति स्थापित की गई। ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे एवं जन आकोश न भड़के।
यह कार्यवाही पुलिस थाना राजिम द्वारा दिनांक 01.05.2024 को लिखित सुचना, ज्ञापन ग्रामवासियों एवं ग्राम विकास समिति दुतकँया के देने के बाद किया गया था ।ग्राम विकास समिति ने इन निम्न बिंदुओं के माध्यम अपनी बात रखी :तोड़फोड के प्रकरण में ग्राम दुतकैया के अहमत खान, आरिफ खान एवं सफि खान उक्त कृत्य को करने का अपराध स्वीकार किया है। जबकि उक्त कृत्य को करवाने के पिछे बकली के सरपंच मुन्ना कुर्रे एवं राजू खान, नसरू खान पिता शहबुद्दीन कुरैशी के हाथ होने की पूर्ण संभावना है। क्योंकि यह प्रमुख व्यक्ति ग्राम पंचायत परसदा जोशी के महानदी के रेत खदान खसरा नं. 01 रकबा नं. 102.45 हें के पूर्वी भाग (सेमरा घाट) जो ग्राम परसदा जोशी के मुक्तिधाम के सीधे उत्तर भाग महानदी के बीचो-बीच से रेत का उत्खन्न 2-3 चैन मांउटेंन मशीन द्वारा करवाकर हाईवा द्वारा परिवहन करवा रहे है। एवं दिनांक 13.04.2024 दिन शनिवार को जब ग्राम दुतकँया के अरंड सड़क मार्ग से हाईवा गुजरने लगा तो ग्रामवासी के सहयोग से 09 हाईवा को उसी बाबेश्वर शिव मंदिर के पास रूकवाया गया था। उसके बाद राजिम थाने में इसकी सूचना फोन के माध्यम से थाना प्रभारी को दी गई थी जिसके बाद दो पुलिस जवान भुतेश्वर शिव मंदिर के पास पहुंच थे। पुलिस के पहुंचने से पहले भोलु उर्फ महमुद्दीन कुरैसी के लड़के आरिफ खान ने कहा कि यह सड़क तुम्हारे बाप का है क्या जो तुम हाईवा को जाने से रोक रहे हो ऐसे उक्त बाते गाली गलौच करते हुई हम सभी के सामने कही। उक्त बातों को गनपत यादव पिता भुखन यादव एवं मौके मे उपस्थित बहुत लोगों के सामने कही गई, परन्तु जवाब में गनपत यादव ने कहा कि तुम ऐसे बाते मत करो। उसके बाद राजू खान एवं मुन्ना कुर्रे सरपंच ग्राम पंचायत बकली ने मौके में आकर उक्त 09 हाईवा को जाने के लिए निवेदन किया जिसपर विचार करते हुये हिदायत देकर ग्राम दुतकँया के ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष बोधन साहू, धनेश साहू, जितेन्द्र यादव, दुर्गेश साहू, मनद लाल साहू, ने सभी गाड़ियों को जाने दिया। जब गाड़ियों को रूकवाया गया तब कुछ ग्रामीण बाबेश्वर शिव मंदिर में पुजा कर रहे थे और कुछ लोग मंदिर के पास बैठते भी है जिनके द्वारा गाड़ियों को रूकवाने में सहयोग भी किया गया। इस वजह से द्वेषवश शिव मंदिर को तोड़वाने का कृत्य करवाया गया है। यह हम सभी ग्रामवासी को अंदेशा है।और मुन्ना कुर्रे बकली, राजू खान व नसरू खान पिता शहाबुद्दीन कुरैसी ग्राम दुतकैया का राजिम थाना एवं छत्तीसगढ़ के कई अन्य थानों में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। तीनों व्यक्तियों का अपराधिरिकार्ड एकत्र कर जिला बदर की कार्यवाही किया जावें।तथा ग्राम में संचालित मदरसा को बाहर से मौलवी को बुलाकर नफरती शिक्षा एवं आतंकी शिक्षा दिया जाता है। जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों में अपराधिक प्रवृत्ति व सम्प्रदायिक नफरत की प्रवृत्ति बढ़ी है। अतः उक्त मदरसा को बंदकर संबंधित मौलाना एवं संचालकों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए। व दुतकैंया के गौठान में रावण की मूर्ति के पास दौलत बी पिता बहाद्दर खान ने अतिक्रमण किया है जो अवैधानिक है। गौठान हिन्दुओं का पवित्र स्थान होता है जिसमें हमारी गौ-माता का ठहरने का स्थान एवं दीपावली पर भाईदुज को यादव समाज बंधु एवं ग्रामवासी के साथ त्योहार मनाते है ऐसे पवित्र स्थल से बेजा कब्जा हटवाने की कार्यवाही एवं ग्राम के मुस्लिम समाज द्वारा कब्रिस्तान में पटवारी के रिकार्ड के बाहर जो शासकिय भूमि पर कब्जा जो तालाब के पार तक किया है उसे तत्काल जांच कर मुक्त कराया जाये।ग्रामवासियों ने कार्यवाही की मांग करते हुए जिससे ग्राम दुतकैया में शांति स्थापित हो सके। वर्णित बिन्दुओं पर 15 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामवासियों के द्वारा उग्र लिन किया जावेगा जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। एवं गांव के लोगों के द्वारा विधायक रोहित साहू राजिम के लिए नाराजगी देखी गई , लोगो का कहना की विधायक ग्राम में देखने तक नही आए हैं एवं फोन से भी संपर्क नही किए है । जिसमे ग्राम के डा.आनंद राम साहू , जितेंद्र यादव , बोधन साहू , दुर्गेश साहू , मदन साहू , मिथलेश साहू ,लखन साहू , गोपीचंद साहू एवं विश्व हिंदू परिषद गरियाबंद जिला से अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर , ललित साहू , जिला संयोजक मोहित साहू , चिंटू सेन उपस्थित रहे ।