रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य को कलंकित करने वाली आरंग की गौ तस्कर की घटना के नाम पर भीड़ द्वारा कानून को अपने हाथ लेकर मारपीट किए जाने तथा इससे दो लोगों की मृत्यु एवं एक के गंभीर होने की निंदा की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीम खान ने बताया है कि आरंग में भीड़ के द्वारा किए गए मारपीट से दो लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई तथा तीसरा व्यक्ति रायपुर राजधानी के बालाजी हॉस्पिटल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बालाजी हॉस्पिटल जाकर पीड़ित परिवार से विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में विजय कुमार झा, अजीम खान, वीरेंद्र पवार, लक्ष्मण सेन, एजाज कुरैशी, विकास दास मानिकपुरी आदि शामिल थे। आम आदमी पार्टी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए तथा बालाजी हॉस्पिटल में गंभीर तीसरे व्यक्ति के परिजनों को एक लाख समुचित इलाज के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गृह मंत्री विजय शर्मा से की है आप पार्टी ने आम जनता से अपील की है की चोरी, पाकीट मारी, गौ तस्कर, चोरी के नाम पर भीड़ में मारपीट कर कानून को अपने हाथ में लेने के बजाय तत्काल 112 को सूचित किया जाना चाहिए। यह छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाली घटना है। दूसरी ओर घटनास्थल के विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्री परमानंद जांगड़े, नागेश्वर भारती, संजय टंडन के नेतृत्व में आरंग थाना पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मांग पत्र सौंपा गया।