सांसद विजय की जीत और पीएम मोदी को ससंदीय दल के नेता चुने जाने पर बेल्हारी में भाजपाइयों ने खुशियां मनाई

  • बेल्हारी में बूथ की बैठक कर मतदाताओं एवं समर्थकों का मुंह मीठा कराकर आभार जताया

जामगांव-आर। लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा
की विजय और दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के रिकार्ड मतों से जीत पर बेल्हारी के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक में जीत का जश्न मनाया ! शनिवार को बेल्हारी में स्थानीय बूथ कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें गांव के सैकड़ो लोगों के मध्य दुर्ग लोकसभा के मौजूदा सांसद विजय बघेल के ऐतिहासिक जीत और मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की ओंर अग्रसर होने पर एक दुसरे को बधाई देते हुए सबका मुंह मीठा कराते हुए खुशियां बांटी,सबने चुनाव के अनुभव भी साझा किए ! मौके पर उपसरपंच मनीष चंद्राकर ने कहा कि सांसद विजय बघेल ने दुर्ग में एक बार फिर जीत का इतिहास रचा है विधानसभा चुनाव में उनके बनाये घोषणा पत्र पर छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन मिला जिसके चलते माताओ बहनो को महतारी वन्दन,गरीबो को पीएम आवास,धान का बोनस,अयोध्या तीर्थ भ्रमण सहित अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ! वरिष्ठ कार्यकर्ता यादमल गोलछा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर देश ने प्रगति के नए आयाम गढ़े है ! सरपंच प्रतिनिधि हलधर महमल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में देश की संस्कृति और सभ्यता को फिर से गौरव दिलाया है,दीपक बंसोड़ ने कहा कि मोदी 3 में अब देश विकसित राष्ट्र की ओंर आगे बढ़ेगा!बूथ अध्यक्ष रामसिंह बंसोड़ बेल्हारी बूथ सहित दुर्ग क्षेत्र में जीत के लिये सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं मतदाताओं को धन्यवाद जताया !
इस दौरान सरपंच जितेश्वरी महमल्ला, अलख महतो,बालाराम साहू,भेन चंद्राकर,एनुराम साहू,कृष्ना सोनवानी, संतोष लहरे,रोमन साहू,बलिराम जारके,लोकेश साहू,राजकुमार साहू,कीर्तन साहू,बिसहत साहू,खिलेश्वर साहू,हेमलाल साहू,संजय,दीपांशु,हरिश्चंद्र,पंचराम महतो,चंदूलाल,जगत सिन्हा, अमरनाथ,बुधरवा राम,
राज बाई साहू,शारदा कौशिक,रूपमती साहू,चमेली बाई,मंगलीन,इंद्रा बाई,अहिल्या,गिरिजा निषाद सहित बड़ी संख्या भाजपा समर्थक गण उपस्थित थे !
फ़ोटो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *