झीट सरपंच पति की दबंगई जनपद सदस्य के साथ किया मारपीट…

  • अमलेश्वर थाने में अपराध पंजीबद्घ

पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम झीट में सरपंच पति यशवंत सिन्हा की दबंगई देखने को मिला है। सरपंच पति द्वारा जनपद सदस्य तुलसी(अंशु) रजक के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य अंशु रजक 04 जून को रात्रि 08.30 बजे खाना खाने के बाद अपने छत पर टहलने गया था उसी समय झीट के क्रांती चौक पर लड़ाई झगड़ा का आवाज सुनाई देने पर नीचे आकर देखा तो वहां पर यशवंत सिन्हा और अमित सिन्हा आपस मे आपसी वाद-विवाद हो रहे थे। इसी दौरान यशवंत सिन्हा ने जनपद सदस्य को देखकर पंचायत के भुगतान पर रोक लगाये हो कहकर द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मारपीट से अंशु रजक के बाये हाथ के हथेली में चोट लगा है। अमलेश्वर थाना पुलिस द्वारा मामले में भादवि की धारा 294,323,506 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *