- महज चार वर्षों में गांव के दो स्थानों को आक्सिजोन में बदला,अब ग्रीन विलेज की तैयारी
जामगांव-आर। विश्व पर्यावरण दिवस पर दक्षिण पाटन क्षेत्र के ग्राम बेल्हारी में समाज सेवी संस्था युवा मित्र मंडल ने ग्राम पंचायत के सहयोग से वनस्पति पूजन का आयोजन किया एवं आने वाले मानसून के स्वागत के लिये सभी से पौधरोपण कर नागरिक कर्तव्य का पालन करने की अपील की , इस दौरान बेल,आम,अकेशिया के पौधे रोपित किये गए ! पौधरोपण के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों एवं युवाओं ने भूतेश्वर महादेव मन्दिर में वनस्पति पूजन किया एवं रुद्राक्ष वाटिका में बेल,शमी तथा अटल उद्यान में अकेशिया,आम के पौधे लगाए ! इस दौरान सरपंच जितेश्वरी साहू ने बताया कि चार वर्ष पहले मनरेगा तहत हजार पौधे लगाए थे जो अब वृहद आक्सिजोन में बदल रहा है,उपसरपंच मनीष चंद्राकर ने बताया कि यहां दो स्थानों को ग्रीन बेल्ट में बदलने की सफलता के बाद अब ग्रीन विलेज प्रोजेक्ट के तहत इस सत्र में हरीतिमा विस्तार को सुनियोजित रूप से गति दी जाएगी,इसके लिये सरकारी सहायता लेकर और बेहतर करने की योजना पर काम चल रहा है !
इस दौरान कामता पटेल,हलधर महमल्ला,यादमल गोलछा,रामसिंह बंसोड़,सनत शर्मा,दीपक बंसोड़,भूषण चंद्राकर, उमाशंकर साहू,मुरली,हरिश्चंद्र आदि उपस्थित थे !
■ तीन वर्ष पूर्व रोपित रुद्राक्ष वाटिका बन गई प्राकृतिक शिवालय
गौरतलब है कि समाज सेवी संस्था युवा मित्र मंडल से जुड़े युवाओं की पहल पर ग्राम पंचायत बेल्हारी द्वारा शमशान भूमि के पास उपलब्ध कराई गई सरकारी जमीन में रुद्राक्ष शोध संस्थान के सहयोग से तीन वर्ष पूर्व 51 रुद्राक्ष के पौधे रोपित किये गए थे जो अब पेड़ बनने की ओंर है,संस्था से जुड़े युवा इसकी देख रेख करते है अब यह रुद्राक्ष वाटिका के रूप विकसित हो गया है,यहां जनसहयोग से भूतेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण,पर्यावरणीय संरक्षण हेतु संदेश,प्रवेश द्वार सहित सिचाई,प्रकाश आदि की व्यवस्था कर महज तीन वर्ष मे यह स्थल आकर्षक दिखने लगा और ग्रीन बेल्ट में तब्दील हो रहा है,इस स्थल में शिव जी को प्रिय रुद्राक्ष के पौधे बढ़ने के साथ यह स्थल अब प्राकृतिक शिवालय जैसा नजर आने लगा है,बिलासपुर निवासी रुद्राक्ष शोध संस्थान के अध्यक्ष पं गिरधर शर्मा के मुताबिक संभवतः यह जिले की पहली रुद्राक्ष वाटिका है जहां इतनी तादाद में रुद्राक्ष के दैवीय महत्व के पौधे रोपित किये है जो सफल है यहां के सभी पौधे स्वस्थ है और पेड़ बनने की ओंर अग्रसर है !