महफ़िल ए मुशायरा का शिकसा ने किया आयोजन

दुर्ग,, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शेरो शायरी का कार्यक्रम शिकसा “महफ़िल ए मुशायरा” का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कांती यादव व्याख्याता जांजगीर व राजगीत माधुरी करसाल प्रधान पाठक छिंदभौना तमनार रायगढ़ ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया हम हर प्रकार के गतिविधियों का आयोजन निरंतर करते आ रहे आज हम शेरो शायरी का कार्यक्रम महफ़िल ए मुशायरा का आयोजन किया जिसका लाभ सभी उठा रहे है। प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने 12 जून के आयोजन पर बात रखते ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील किया। कोषाध्यक्ष डाॅ.बोधीराम साहू ने कार्यक्रम पर विचार रखते हुए कहा आज तो सभी शेरो, शायरी व गजल से मंच सुशोभित हो गया यह कार्यक्रम सिर्फ शिकसा में देखने मिल सकता है। कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संयुक्त सचिव पुष्पाजंलि ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान व सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य ने भी अपना अपना विचार रखा । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी”हसमुख” ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करते कहा यहा निरंतर हर तरह के गतिविधि होता है जो प्रशंसनीय है अंत में गजल सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठिका खुर्सीपार भिलाई, डॉ. प्रमोद आदित्य सेवानिवृत्त प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा सीपत, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंड्रा, रेखा पात्रे सहा.शिक्षक डोंगियापारा सक्ति, शकुंतला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली रायगढ, घनश्याम पटेल सहा.शिक्षक तहकानटोला दारगांव, धनेश्वरी सिन्हा सहा.शिक्षक सतनामी पारा फिगेश्वर आदि ने शेरों, शायरी व गजल प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाए। कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व संगठन मंत्री शिकसा तथा आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *