समर कैंप में श्रीमती स्मृति नायक तथा प्रियंका खापर्डे द्वारा सेंड पेंटिंग तथा नृत्य नाटिका सिखाया गया ।सेंड पेंटिंग के दो पद हैं प्रथम स्वयं पेंसिल या पेन से पेपर पर ड्राइंग बनाना, द्वितीय उस ड्राइंग को विभिन्न रंगों की रेत से सजाना। इन दोनों ही प्रक्रिया में विद्यार्थी का दिमाग और शरीर स्वस्थ रहता है। मजबूत रहता है पेंटिग रचनात्मक विकास एवं कौशल का विकास करती है और बिना शब्दों के अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका भी देती है ।इसलिए अपने आंतरिक विचारों को मुक्त कर शर्मीलेपन को दूर करती है। पेंटिंग के माध्यम से समस्या समाधान कौशल का भी विकास होता है पेंटिंग के द्वारा आशावादी दृष्टिकोण भावनात्मक विकास होने के साथ-साथ कलाकार अपने आसपास के वातावरण में खुशी का माहौल पैदा कर देता है ।उपरोक्त कारणों से आज विद्यार्थियों को पेंटिंग सीखा कर निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
इसी तरह नृत्य करने से दिल और फेफड़ों की स्थिति बेहतर रहती है मांसपेशियों को ताकत मिलती है हड्डियों में मजबूती आती है शारीरिक आत्मविश्वास बढ़ता है मानसिक स्थिति स्थिर रहती है और बच्चे खुश रहते हैं इन्हीं सब गुणों के विकास के लिए नृत्य के माध्यम से नाटिका को कैसे प्रस्तुत किया जाए विद्यार्थियों को आज स्मृति नायक मैडम ने बड़े ही रोचक एवं ऊर्जा के साथ सिखाया