शिवोम् विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में दिखाया अपना वर्चस्व,,

शिवोम् विद्यापीठ के होनहारों ने सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से अपना वर्चस्व किया कायमसफलता की बात हो और शिवोम् विद्यापीठ के होनहारों का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता

। सोमवार को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया । जिसमे शिवोम् विद्यापीठ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में रिद्धि वर्मा 90% , लक्ष्य वर्मा 83%, निष्ठा देवांगन 82%, आन्या साहू 81℅, अर्पिता द्विवेदी 81% प्राप्त कर मेघावी रहे।12 वीं में नयन चंद्राकर ने 93% , शिवम् देवांगन ने 92% , इशिता साहू और तनीषा देवांगन 90% हासिल कर, शिवोम् विद्यापीठ को गौरव प्रदान किया है I

इसके अलावा हिना जैन, उत्कृष्ट सिंह चंदेल एवं मुस्कान साहू ने 85% से अधिक अर्जित करके शिवोम् विद्यापीठ एवं अपने माता- पिता का नाम रोशन किया I सभी स्टूडेंट्स ने शिवोम् विद्यापीठ के मार्गदर्शन तथा प्रतियोगी वातावरण को अपनी सफलता के मार्ग का महत्पूर्ण मन्त्र बताया I शिवोम् विद्यापीठ के चैयरमेन श्री अवधेश शर्मा जी ने छात्रों की मेहनत तथा लगन को सफलता का श्रेय दिया एवं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर अशरफ अली एवं प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू एवं समस्त स्टाफ ने अपनी खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *