गायडबरी में महीनो से चल रहा है। अवैध मुरूम उत्खननकोटवार की सेवा भूमि खुदाई में अब तक कोई कार्रवाई नहीं

खबर हेमंत तिवारी

छुरा /जिले में खनिज विभाग द्वारा रेत चोरों पर कुछ हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है पर मुरूम चोरों पर अभी तक लगाम लगाने में सक्षम नहीं दिख रहा है खनिज विभाग जो इन दिनों विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत गायडबरी में पिछले कुछ माह से गांव के किसानों के खेतों में लगभग 20 फीट तक चैन माउंटेन की मदद से मुरम मिट्टी निकाले जा रहे हैं। इस मुरम का उपयोग पास में ही बनने वाले एडीबी प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है।जो मुड़ागांव से पांडुका तक बन रहा है।

बता दे कि जब से यह निर्माण कार्य चालू हुआ इस मार्ग में तब से गांव के तालाब ,किसानों के खेत ,वन अधिकार पट्टा की जमीन, काबिल कास्त जमीन,कोतवाल की सेवा भूमि और सरकारी जगह को बुरी तरीके से खोदा जा रहा है जहां से मिट्टी और मुरम का उत्खनन बिना किसी अनुमति पीट पास ,रॉयल्टी न कोई नियम कानून बिना किसी आदेश के किया जा रहा है। साथ ही किसानो के इन खेतों में बड़े-बड़े फलदार पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं जिसे जड़ से ऊखड़ा जा रहा है ग्राम सांकरा की कोटवार की सेवा भूमि में अवैध रूप से खुदाई करने के बाद अब गाय डबरी में कुछ किसानों के खेतों में यह अवैध खनन किया जा रहा है।जिले के राजस्व विभाग और खनिज विभाग की गहरी निद्रा में होने की वजह से यह अवैध खनन निरंतर जारी है जिस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है यही वजह है कि यह पूरा सड़क का निर्माण चोरी के मटेरियल से हो गया है जिससे जिला प्रशासन को लाखों रुपए की रॉयल्टी की हानि हुई है। पर शासन के नुमाइंदों को किसी प्रकार की कोई सरोकार नहीं होने की वजह से शासन को लाखों रुपए के चूना लगा है और आगे भी यह लोग चूना लगा रहे हैं।

रायपुर कि यह कंपनी जब से सड़क निर्माण का कार्य अपने हाथों में ली है तब से अवैध मुरम, मिट्टी एवं बोल्डर पत्थर का इस्तेमाल खुलम खुला कर सड़कों में खापा रहे है। ना तो इस और जाने क्या कारण हैं जिले का खनिज ,राजस्व,वा वन विभाग कार्रवाई करने के लिए दिलचस्पी दिखा रही है।और जिले प्रशासन की मूक दर्शक बने बैठे हुए है।और सड़क का कार्य अब पूर्ण होने वाले है। अब इस प्रकार हुए अवैध मिट्टी ,मुरम खनन व बोल्डर तुड़ाई खनन को लेकर जिले के कुछ पत्रकारों की टीम इन विभागों के उच्च कार्यालय में शिकायत करने वाले हैं जिससे कोटवार की सेवाभूमि ,वन अधिकार पट्टा,काबिल कास्ट जमीन मे खुदाई और किसानो द्वारा बिना अनुमति के अपनी जमीन की 20 फीट तक कैसे खुदाई करवाई किस नियम के तहत निर्माण कंपनी ने यहां खुदाई की इन सब बिंदुओ पर शिकायत की जाएगी और मौजूदा सरकार से जांच की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *