पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राजप्रधान दुलारी वर्मा ने कक्षा दसवीं में टॉप टेन में आठवें स्थान एवं दुर्ग जिले में पहले स्थान प्राप्त करने पर ग्राम महकाकला की दुर्गारानी वर्मा को उनके घर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये 11 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।
गौरतलब हो कि दुर्गारानी संसाधन विहीन होने एवं बिना किसी कोचिंग के 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर ग्राम,समाज का नाम रोशन की है। मौके पर प्रमुख रूप से दुर्ग राज प्रधान दुलारी वर्मा,मोहेंद्र वर्मा,रमाशंकर वर्मा,खिलेश वर्मा,सरपंच साधना वर्मा,केशव वर्मा,राजेश वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा,ताराचंद वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे जिन्होंने दुर्गा रानी की उज्जवल भविष्य की कामना किये।