50 प्रतिशत सीटों पर छात्राओं को मौका,,
पाटन,, डीआरएस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पाटन में कक्षा पीपी-1 और कक्षा पहली के निर्धारित सीटों पर दाखिला के लिए अधिक आवेदन आने की वजह से लाटरी पद्धति से दाखिला के लिए बच्चों की किस्मत खुली। लाटरी पर्ची में नाम आने के बाद चयनित विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। सभी चयनितों के नाम स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। दाखिला के लिए लड़कियों को सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली के 25 सीट,और कक्षा पीपी-1के लिए 19 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, सीटों के लिए 10 अप्रेल से 10 मई को निर्धारित सीटों पर दाखिला के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 14 मई को चयनित सभी आवेदनों से लाटरी निकाली गई।पालकों व बच्चों की उपस्थिति में कक्षावार आवेदनों की लाटरी एवं पालक व कई बच्चों ने निकाली। लाटरी निकलने से दाखिला के लिए आवेदन करने वाले सभी पालक संतुष्ट हुए।प्राचार्य श्रीमती वेलेंटीना मसीह ने बतायाकि शासन के आदेशानुसार निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने की वजह से लाटरी पद्धति से बच्चों का चयन किया गया है। पालकों की मौजूदगी में निष्पक्ष ढंग से लाटरी निकाली गई। कक्षा पीपी-1व कक्षा पहली के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों का नाम सूचना पटल पर चस्पा की जाएगी। प्रवेश प्रभारी रंजना चौबे ने बतलाया कि लाटरी पद्धति शासन के नियमानुसार दाखिला के लिए 50 प्रतिशत लड़कियां, 25 प्रतिशत बीपीएल व अंत्योदय तथा 25 प्रतिशत सभी वर्गों के लिए आरक्षित किया गया था। आरक्षण के आधार पर निर्धारित सीटों के लिए लाटरी निकाली गई।कुल टोटल आवेदन मिले 172 आवेदन मिला था जिसमें 44 का चयन हुआ. जल्द ही इन बच्चों को अब दाखिला दिया जाएगा। लॉटरी के दौरान , प्रवेश प्रभारी रंजना चौबे , मिडिल प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू राय , समस्त स्कूल स्टाफ व पालक बड़ी संख्या में मौजूद थे। लाटरी को लेकर पालकों व विद्यार्थियों में काफी उत्साह बना हुआ था।-