महकाकला की दुर्गा ने हाईस्कूल परीक्षा में रचा इतिहास…दुर्ग जिला में प्रथम स्थान पर

पाटन। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर ने आज कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के नतीजे जारी कर दिए है।कक्षा 10 वीं में दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम महकाकला की बेटी ने इतिहास रचा है। साल भर पहले अपने पिताजी को खो चुकी दुर्गा रानी वर्मा पिता स्व.गांधी वर्मा शासकीय हाई स्कूल महकाकला में अध्यनरत थी। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परिक्षा में 97.5% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रदेश में आठवें स्थान प्राप्त की जिससे घर ,परिवार , विद्यालय अंचल सहित जिले का नाम रोशन किया। दुर्गा रानी के गांव और घर में खुशी का माहौल है। प्रचार्य घनश्याम साहू ने बताया की दुर्गा में नैसर्गिक प्रतिभा है। बचपन से होनहार और पढ़ाई में काफी तेज है उन्होंने यह साबित भी की है की अगर पढ़ाई का लगन हो तो अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है। दुर्गा रानी के बारे में बताया कि किसी भी जानकारी से जब तक संतुष्ट नही हो या उन्हें समझ नही आता था तब तक शिक्षकों से जानकारी लेती है।

दुर्गा रानी को बधाई देने एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज , नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, बीईओ प्रदीप महिलांगे,प्राचार्य घनश्याम साहू,सरपंच साधना वर्मा,वकील केशव वर्मा, खेमिन वर्मा,राहुल वर्मा सहित ग्रामीण एवं स्कूल स्टॉप दुर्गा के घर पहुंचकर बधाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *