ग्राम असोगा के बालक सूर्यकांत ने 10 वीं बोर्ड में दिखाई अपनी प्रतिभा,,,

पाटन,,, रानीतराई के पास ग्राम असोगा में निवास करने वाले सूर्यकांत वर्मा ऊर्फ सूर्या ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा दिखाई है सूर्यकांत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम का विद्यार्थी है छात्र सूर्यकांत ग्राम असोगा निवासी पत्रकार भेदप्रकाश वर्मा,माता श्रीमती रश्मि के बड़े पुत्र है तुसार वर्मा के बड़े भाई है तो ईश्वर वर्मा उसके दादा एवम श्रीमती अनसुइया वर्मा दादी है सूर्या के परिवार जनों ने कहा की भूपेश बघेल के शासन के समय खुले आत्मानंद स्कूल के कारण हो बच्चे सफल हुए है सूर्या के सफल होने पर अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष संदीप मिश्रा, बलराम यादव, राजू वर्मा, किसन हिरवानी,यशवंत साव, सुनील वर्मा,ईश्वर शर्मा, रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, धनराज साहू, महेंद्र साहू,भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन,टिकेंद्र वर्मा ने बधाई देते हुवे उज्ववल भविष्य की कामना किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *