मतदाता मेरे लिए भगवान है मुझे विश्वास है और मेरे भगवान का मुझे भरपूर आर्शीवाद मिलेगा- राजेन्द्र साहू

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने किया एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर राजेंद्र साहू ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान पंजा छाप पर करवाएं कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में शामिल सभी योजनाओं को डोर टू डोर जनसम्पर्क कर जन जन तक पहुंचाए।दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है क्योंकि मौजूदा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की निष्क्रियता मतदाताओं की जुबान पर है वार्ड 53 के मतदाता एवं वरिष्ठ नागरिक हरखू राम पाल ने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है।। दुर्ग में भी परिवर्तन की बयार है क्योंकि मौजूदा सांसद जितने के बाद कभी अपना चेहरा दिखाने नही आए हमें इस तरह का लापता जनप्रतिनिधि नही चाहिए। हम कॉंग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जिताएंगे दस साल पहले नरेन्द्र मोदी को भारत देश की बागडोर सौंपी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। सिर्फ जातिवाद और धर्म के नाम पर देश की जनता को उलझाया गया है। मंहगाई आसमान छू रही है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ते जा रहा है। जिस पर कांग्रेस पार्टी ही लगाम कस सकती है। ग्राम पंचायत हनोदा के नवयुवक हेमचंद शांडिल्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनना तय है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद विजय बघेल ने कभी आम जनता की सुध नहीं ली इस तरह के सांसद की हमें जरूरत नहीं है मेरा वोट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू को विजय बघेल पांच साल से नदारद है हमें राजेन्द्र साहू जैसे युवा सांसद की जरूरत है जो हमारे हालात को संसद में मजबूती से उठाएंगे । कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में यह लिखा हुआ कि सरकार बनी तो समूचे भारत देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को दो सौ तिरालिश रुपये की जगह चार सौ रुपये मजदूरी दी जाएगी और शहर रोजगार ग्यारंटी योजना के तहत शहरी मजदूरों को भी काम दिया जाएगा और महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत एक परिवार के एक महिला को सालाना एक लाख रुपये दिया जाएगा। आज केंद्र में तीस लाख नोकरी के पद रिक्त है उन्हें छह महीने के अंदर भरा जाएगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
अपने दौरे में राजेंद्र साहू ने मतदाता के पास कहां की मतदाता मेरे लिए भगवान है और मुझे विश्वास है कि भगवान का आर्शीवाद मुझे भरपूर मिलेगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *