पाटन। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा अपने चुनावी सभा में संबोधन में अनुसूचित जाति के लिये असंवैधानिक शब्द का प्रयोग किया है। इससे सतनामी समाज में काफी आक्रोश है। जिस पर कार्रवाई के लिए तहसील सतनामी समाज पाटन ने राज्यपाल और निर्वाचन आयोग के नाम नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंग को आज ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया है की एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पाटन तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संतराम कुर्रे, पूर्व अध्यक्ष शीत करण महिलवार, रमेश कुर्रे, दुर्गेश पाटिल, राजाराम गहीरवार, पप्पू जोशी, चेतन जोशी, आनंद , मनोज जोशी, दानेश मारकंडे, जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे, पवन डहरे, हिंछा राम, शिव प्रसाद देशलहरे, भक्तुराम गायकवाड़, मुरली जोशी, मंशा राम कुर्रे, उत्तम सोनवानी, बालाराम कोसरेे, डॉक्टर एफ आर जोशी, दिलीप टंडन, पुरेंद्र जांगड़े सहित अन्य मौजूद थे