डौन्डी क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों को धोखा देने की घटना निकल कर सामने आ रही है, जिसमें फर्जी कॉल के माध्यम से उनसे धन लूटने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे कॉल डौण्डी नगर के दो इलेक्ट्रॉनिक्स व्यपारियो को आने की पुस्टि हो चुकी है जिस में अमित इलेक्ट्रॉनिक्स के आलोक गुप्ता व सुनील इलेक्ट्रिकल्स के सुनील जैन शामिल है उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया जिस में उसने कहा कि मै ‘संजय कुमार’ ‘कंगला मांझी कॉलेज’ से बात कर रहा हु। उसने बताया कि उसको कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम चाहिए, जैसे कि 5 सिलिंग फैन, बजाज का, 2 वायर बंडल, 20 LED बल्ब, और 5 ट्यूबलाइट। की आवश्यकता हैराशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाने का आश्वासन देते हुए, सामान कॉलेज में डिलीवर किये जाने की बात कही थी जब व्यपारी द्वारा सामान कॉलेज पहुंचाने जाते हैं, तो कॉलेज के अधिकारियों द्वारा उन्हें ‘संजय’ को नहीं जानने की जानकारी दी जाती है। वही संजय काल पर डिलवरी मैन से मिलने का दावा करते हुए पैसे ऑनलाइन भेजने की बात करता है व ऑनलाइन पेमेंट डीटेल्स मंगाता है जिस के जरिये वो धोखाधड़ी कर सके डौण्डी के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों ने उसे डिटेल्स न देते हुए उसे ब्लॉक कर दिया व अपनी सूज भुज का परिचय दिया ।