पाटन। बजरंग चौक सेलूद के वार्ड 02 में हनुमान जयंती के अवसर पर को भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। कलश यात्रा गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र पहन कर सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।
कलश यात्रा के दौरान कनेरी धमतरी से पधारे कथावाचक पंडित हरिशंकर वैष्णव भी थे। वहीं आयोजक बजरंग महिला समिति के महिलाओं द्वारा सिर पर श्रीमद् भागवत ग्रंथ को लेकर भ्रमण किया। कलश व शोभा यात्रा के कथास्थल पहुंचने के बाद कलश स्थापना की गई। इस अवसर पर उषा देवांगन,भगवती साहू,पिंकी हिरवानी, झमिला साहू,हेमकुमारी वर्मा,किरण सोनवानी,फूलकुमारी साव,सरोज मेश्राम,शकून वर्मा,दुर्पत ठाकुर,लक्ष्मी द्विवेदी, सहित अन्य उपस्थित रहे।