सेलूद। बजरंग चौक सेलूद में महिला मंडली एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 23 अप्रैल से 1 मई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। कथा वाचक पंडित हरिशंकर वैष्णव कनेरी धमतरी होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
दिनांक 23.04.2024, मंगलवार घट स्थापना, वेदीपूजन, गणेश स्थापना, पुराण यात्रा, गौकरण कथा
दिनांक 24.04.2024, बुधवार भागवत कथा प्रारंभ, मंगलाचरण, श्री सुकदेव प्राक्टय, परिक्षित जन्म
दिनांक 25.04.2024, गुरूवार सृष्टि वर्णन, मनुसतरूपा चरित्र, वराह अवतार, शिव चरित्र
दिनांक 26.04.2024, शुकवार ध्रुव चरित्र, पृथु अवतार, भरत चरित्र, अजामिल उद्वार, प्रहलाद चरित्र
दिनांक 27.04.2024, शनिवार गजेन्द्र मोक्ष, सागर मंथन, वामन अवतार, मत्स्य अवतार
दिनांक 28.04.2024, रविवार श्रीराम जन्म, कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला,
दिनांक 29.04.2024, सोमवार वृन्दावन लीला, माखन चोरी, मथुरा लीला, रूखमणी मंगल द्वारिकाधाम लीला
दिनांक 30.04.2024, मंगलवार सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा, चढ़ोतरी, शोभायात्रा
दिनांक 01.05.2024, बुधवार गीता प्रवचन, विष्णु यज्ञ, सहस्त्रधारा स्नान एवं प्रसाद वितरण होगा।