बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक में मिला 9 कोरोना मरीज,होटल संचालक और सोसायटी के कर्मचारी भी कोरोना पाजेटिव

बेमेतरा. बेमेतरा जिले में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट में जिले के बेरला ब्लॉक में ये सभी मरीज मिले हैं। जिसमें 5 सांकरा, हसदा में तीन और लेंजवारा में एक मरीज कोविड पॉजिटिव मिला है। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी मरीजों को जल्द से जल्द कोविड अस्पताल में भर्ती कराने में जुट गई है।

पेट्रोल पंप का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव
बेमेतरा जिले में आज मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी भी शामिल है। जिसके बाद पूरे पेट्रोल पंप में हड़कंप मच गया है। पेट्रोल पंप कर्मचारी की ट्रेवल हिस्ट्री के बाद पेट्रोल पंप को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी। संक्रमितों में एक होटल संचालक और सोसाइटी का कर्मचारी भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *