पाटन.ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में आज से महिलाओं के लिए विशेष साप्ताहिक क्लिनिक का शुभारंभ,महिला स्वास्थ्य से जुड़ी हर समस्या का होगा निदान।
हर गुरुवार गायनेकोलॉजिस्ट देंगी सेवाएं।जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा व उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी द्वारा शुभारंभ।
गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच,गर्भावस्था में विशेष परामर्श,गर्भवती स्त्री व गर्भस्थ शिशु के पोषण की स्थिति की मॉनिटरिंग में सहायता मिलेगी।किशोरी बालिकाओं को #स्त्रीरोग,#माहवारीस्वच्छता संबंधित सलाह।#मुख्यमंत्रीसुपोषणअभियान के तहत माताएं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगी।आसपास की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने ले लिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे के निर्देश के बाद जीवनदीप समिति के माध्यम से निजी चिकित्सक की सुविधा शुरू की गई है।जल्द ही डीएमएफ मद से सोनोग्राफी की सुविधा शुरू होगी।
इस विशेष क्लिनिक में हर आयु वर्ग की महिलाओं को लाभ मिलेगा.