पाटन। अन्तराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए श्री हटकेश्वर नाथ शिव महापुराण कथा के आयोजकों द्वारा हवन पूजन कराया जायेगा। कथा के आयोजक जिला पंचायत दुर्ग के सभापति मोनू साहू, समाज सेवक पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने बताया की 6 अप्रैल को तिरंगा चौक अम्लेश्वर शिव शक्ति विहार में दोपहर 2 बजे से बैठक रखी गई है। बैठक के बाद हवन पूजन कराया जायेगा। जिसमे 21 पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा के शीघ्र स्वाथ्य लाभ का कामना करते हुए पूजा कराया जाएगा। जिसमे हजारों शिवभक्त शामिल होंगे। गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश में 29 मार्च को होलाष्टक के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा जी को चोट लग गई है। जिसके कारण चिकित्सकों की टीम ने उसे आराम करने को सलाह दी है।