जय हनुमान व्यायाम शाला कुम्हारी के खिलाड़ियों ने किया जबरजस्त प्रदर्शन

विक्रम शाह की खबर,

कुम्हारी। चौथे साईं क्लासिक मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन भिलाई सेक्टर 6 पावर जिम में किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के अनुज श्री संजय बघेल जी थे। इस प्रतियलगिता मे कुम्हारी के जय हनुमान व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने फिर दिखाया अपना दम 65 किलो वर्ग समूह में विवेक शाह ने बेस्ट इंप्रूवर बॉडीबिल्डर के खिताब पर कब्जा किया वही मेन फिजिक् में मधुर वैष्णव ने कस्य पदक पर कब्जा किया इसकी जानकारी जय हनुमान व्यायाम शाला के कोच और पूर्व मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे प्रदीप झा ने दी उन्होंने बताया कि कुम्हारी में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विजेता खिलाड़ियों को बिल्डर श्री संदीप चंद्राकर (सार्थक ग्रुप) ने 3100 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की, वही टिंबर मर्चेंट पावरलिफ्टर विकास शुक्ला जी ने विजेता खिलाड़ियों को ₹2100 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। कोच श्री प्रदीप झा ने बताया कि हमारे खिलाड़ियों को जिस तरह से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है उससे हमारे खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम देश-विदेश में रौशन करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *