ख़बर हेमंत तिवारी
पांडुका(फिंगेस्वर) सरस्वती शिशु मंदिर पुर्व माध्यमिक विद्यालय पोड़ के भुषित देवांगन पिता प्रवीण कुमार देवांगन माता मीना देवांगन का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। विद्यालय समिति एवं विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया तो वही इस बारे में सस्था के प्राचार्य देवी राम ने बताया की इसके पुर्व पिछले सत्र हमारे विद्यालय से जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत पेमन कुमार दीवान ,हर्ष भारती,का चयन युगान्त र पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में हुआ है साथ ही एक छात्र प्रियारानी बंजारे का चयन युगान्तर पब्लिक स्कूल रायपुर में चयन हुआ है। इसके पुर्व कु आरती ध्रुव और दिव्यांशु ध्रुव का एकलव्य माडल स्कूल इंग्लिश मिडियम मैनपुर के लिए चयन हुआ है। इस प्रकार सभी को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दिया गया।।,,,,, इसी प्रकार फिंगेस्वर के जुपिटर पब्लिक स्कूल से प्रज्ञा साहू का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है नगर में संचालित जुपिटर पब्लिक स्कूल फिंगेश्वर से प्रज्ञा साहू पिता भुनेश्वर साहू, माता हेमलता साहू ग्राम दर्रीपार का चयन हुआ है। यह प्राइमरी स्तर का अत्यंत प्रतियोगी एवं कठिन परीक्षा होता है। इस में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 75% सीट एवं नगरीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 25% सीट आरक्षित होता है। नगर के बुद्धिजीवी, परिवार के सदस्य एवं जुपिटर पब्लिक स्कूल के संचालक जितेन्द्र साहू, शिक्षक रूपेश्वरी साहू, ओमलाता साहू, रश्मि साहू, धनेश्वरी मार्कण्डेय, पूजा निषाद, मनीषा ठाकुर, प्रियंका साहू, दिव्या ध्रुव, जनकलली शुक्ला, रुपाली यादव, शशि श्रीवास्तव, उपासना यादव, भगवती मांडले, टाकेश्वरी साहू, होमन बंजारे, किसन साहू, रुपाली महानंद ने बधाई दिया।