स्थानीय साहू समाज बोरीद एवं बरबसपुर में बैठक सम्पन्न,,**•विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारी को लेकर गांव-गांव बैठक का दौर जारी*

पाटन /* तहसील साहू संघ पाटन के बैनर तले परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा एवं स्थानीय साहू समाज पतोरा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 व 21अप्रैल को विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह के परिपेक्ष्य में स्थानीय साहू समाज बोरीद में बैठक आहूत किया गया!जिसमें वक्तागण के रूप में युमन साहू संघठन सचिव(पु.) परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा,श्रीमति आरती साहू संघठन सचिव (म.) परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा एवं मनोज साहू मिडिया प्रभारी परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा तथा टेमन साहू के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ! श्री युमन साहू ने अपने उधद्बोधन में पतोरा इकाई में होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह के विषय में प्रकाश डाला!साथ ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया! समाज का कार्य है हम सभी को समाज गंगा के कार्य लिये समय निकलना चाहिये! साथ ही रामायण का चौपाई का उदाहरण देते हुऐ कहा की कलयुग में दान देकर ही पुण्य कमाया जा सकते है! अगले वक्ता श्रीमती आरती साहू ने कहा की आप सबके सहयोग से प्रति परिवार 5 किलो.चाँवल और 50₹की सहयोग राशि से तैलिक कुल की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा की विशाल कर्मा महोत्सव व सामूहिक आदर्श विवाह में सभी का अंश दान सहयोग देकर सम्पन्न होगा! आगे मनोज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज के कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए!तभी विशाल कार्यक्रम का आयोजन जो सकता है!इसलिए समाज के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए! साथ ही ग्रामीण इकाई की मातृ शक्ति कलश यात्रा में भाग लेकर 1008 कलश के लक्ष्य को पूरा करेंगी ! आने वाले 5 अप्रेल को पापमोचनी एकादशी है, तैलिक वंश की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा की जन्म जयंती का पर्व है जिसको बड़े ही हर्ष व आस्था के साथ अपने घर, अथवा स्थानीय इकाई में ऐक जगह एकत्रित होकर भव्य रूप से त्यौहार की तरह दीप जलाकर मनाने के लिये कहा गया! बैठक में आभार भुवन साहू द्वारा किया गया! इस अवसर पर ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष सुरसेन साहू , सचिव तुलाराम साहू , मोरजध्वज साहू, सहित ग्रामीण इकाई के समाजिक पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *