केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये मिलेगा- राजेन्द्र साहू


रुआबान्धा मे काँग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई


दुर्ग। नगर पॉलिक निगम रिसाली के वार्ड 2 रुआबाधा के मानिकपूरी भवन में काँग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुईं । बैठक को सम्बोधित करते हुए दूर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहु ने कहा की भाजपा ने 18 लाख के आवास की घोषणा की थी।लेकिन आज तक किसी को नही मिला है। छग मे बेरोजगारी भत्त्ता बन्द हो गया। भाजपा ने कहा था की 5 सौ रुपए मे गैस सिलेंडर मिलेगा। लेकिन नही मिल रहा है। श्री साहू ने आगे कहा की केंद्र में हमारी सरकार आई तो महिलाओ को सलाना एक लाख रुपये मिलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के जिलाअध्यक्ष मुकेश चन्दाकर ने कहा की आप सब कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये अभी से कमर कस ले।ब्लाक कांग्रेस कमेटी 6 के महामंत्री चन्दकान्त कोरे ने कहा की आप सब अभी से जी जान लगाकर इस चुना में जुट जाये।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से नगर पॉलिक निगम रिसाली कि महापौर शशि सिम्हा, दिनेश पटेल,पार्षद सारिका साहु, जमुना ठाक़ुर,ममता यादव राजेन्द्र रजक्,चन्द्रकान्त कोरे,जगदीश दीपक,पेनुक नेताम,प्रेम साहू,पंकज सिह,गोविंद वर्मा,अशोक सिन्हा,पुन्नी गुप्ता, गुलाब दास मानिकपूरी, पूर्व एल्डरमेन श्रीमती कृतिलता बर्मा स्याम वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक व आभार अमरदास मानिकपूरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *