- शिकायत की जांच करने 27 मार्च को झीट पहुंचेंगे अधिकारी
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत झीट में फर्जी ग्राम सभा कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस नाम पर प्रस्ताव जनपद पंचायत पाटन भेजने पर सरपंच सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का शिकायत जनपद पंचायत में किया गया था।
गौरतलब हो कि तुलसी (अंशु) रजक जनपद सदस्य क्षेत्र कमांक 06 जनपद पंचायत पाटन द्वारा उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत झीट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार से ग्राम सभा व ग्रामीणों को जानकारी न देते हुए कोटवार से मुनियादी भी नहीं कराया गया था।
जिसके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा ग्राम पंचायत झीट में आवास प्लस सूची का पात्रता अनुमोदन कि कार्यवाही हेतु ग्राम सभा हुआ है कि, नहीं? के संबंध में जांच करते हुए 02 दिवस के भीतर प्रतिवेदन लिखित में प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करने 27 मार्च को दोपहर 12 बजे सेवक राम वर्मा सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को जांच करने निर्देशित किया गया है।