रायगढ़ ,,,, घर में शो रहे बुजुर्ग को तड़के सुबह एक सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जाँच कर रही हैजानकारी के मुताबिक, भजन यादव पिता मोहर साय उम्र 52 साल ग्राम भेलवाटिकरा का रहने वाला हैं। जो रोजी मजदूरी का काम करता है। भजन यादव रोजाना की तरह रात्रि भोजन के पश्चात अपने कमरे में खाट में सो रहा था। इस बीच उसे एक अज्ञात जहरीले सांप ने काट लिया।सांप के काटे जाने के बाद असहनीय दर्द से वह चीखने चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे और तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां यह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने चक्रधर नगर पुलिस को तहरीर भेजी। वही गांव के सरपंच प्रतिनिधि अवध डनसेना ने कानूनी कार्रवाई को पूरा करवाने के बाद संस्कार के लिए भेजा। तत्पश्चात मुआवजा प्रकरण के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया को भी पूरा करवाया।