खबर हेमंत तिवारी
राजिम– जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां एक युवक ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिलाकर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी है।
महिला स्वास्थ्यकर्मी कुमारी आराधना साहू जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम सिर्रिकला में CHO के पद में कार्यरत थी। घटना जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बासिन गांव का है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम सिर्रीकला की सीएचओ कुमारी आराधना साहू की सोमवार शाम 5 बजे नयापारा राजिम निवासी श्याम साहू पिता पुनाराम साहू ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। युवती मूलतः रायपुर जिले के मठपुरैना की रहने वाली थी।
ग्रामीणों पूछे जाने पर बताया कि सी एच ओ अपनी जान बचाने के लिए गली पर दौड़ती रही तो युवक पीछे-पीछे धार-धार हथियार लेकर दौड़ा और फिर युवती एक घर में जान बचाने घुसी तो युवक भी पीछे से जाकर उसके सिर पर जोर से वार कर दिया जमीन पर गिर पड़ी सी एच ओ तड़प तड़प कर दम तोड़ दी।मिली जानकारी के मुताबिक युवक कई दिनों से युवती के पीछे था युवती का नाना घर नयापारा राजिम में है युवक भी उसके पड़ोस में रहता था कई बार युवती को परेशान कर चुका था आज भी युवती ड्यूटी से वापसी के समय बासींन के पास देखा और उसका पीछा शुरू कर दिया युवती उसे देखकर बासिन की गलियों में ही अपनी गाड़ी दौड़ाती रही इसी बीच युवक ने पानी टंकी के पास युवती को रोककर उसपर हमला कर दिया जान बचाने के लिए युवती इधर उधर भागती रही लेकिन नाकामयाब रही , मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी श्याम लाल को हिरासत में ले लिया है। मार्ग कायम कर मामले की जांच जारी है। वहीं जिले में है वह इस दर्दनाक घटना को लेकर तरह-तरह के बातें हो रही है और इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी अभी अनसुलझी है जिसे पुलिस जांच कर रही है।