उतई ।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दुर्ग में ब्लॉक स्तरीय युवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सामूहिक तथा एकल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश बंबारडे जी दुर्ग के प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार उपस्थित रहे तथा युवाओं का उत्साह वर्धन किया।
जिसमे सामूहिक खेल में बास्केट बॉल प्रतियोगिता,रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता तथा एकल खेल में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। बास्केट बॉल प्रतियोगिता में टीम अदनान , रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता में टीम चितेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर तथा 200 मीटर दौड़ में चितेश्वर तथा दीपांकर साय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन में 50 से अधिक युवाओं ने सहभागिता सुनिश्चित की।कार्यक्रम के आयोजन में संघर्ष युवा संगठन दुर्ग के अध्यक्ष मृदुल निर्मल,सुशील,निमिश,तोषण,योगेश,रूपेश,प्रदीप,हितेंद्र,अंकित आदि स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।