भिलाई। दुर्ग लोकसभा भाजपा से सांसद प्रत्याशी विजय बघेल का जन्मदिन उनके सेक्टर 5 स्थित निवास में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ कार्यकर्ताओं वा शुभचिंतकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर वा केक काटकर मनाया गया लोकप्रिय सांसद विजय को होने वाले लोकसभा चुनाव की अग्रिम जीत की बधाई दी इस जन्मदिन के अवसर पर लोगो एवम कार्यकर्ताओं ने दी महोदय जी को 64 किलो लड्डुओं से तौला गया सेक्टर 5 मंदिर में पूजा अर्चना श्रीमती के साथ किए वा डोम सेड का लोकार्पण किया वही भाजयुमो युवा मोर्चा की टीम मयंक गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा जिला महामंत्री युवा मोर्चा दुर्ग मनीष यादव पार्षद रिसाली भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य सन्ना ब्लड बैंक भिलाई डायरेक्टर सूरज साहू भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की टीम के द्वारा 64 वे जन्मदिवस पर 64 यूनिट रक्तदान करके इस जन्मदिन को यादगार बनाया गया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर विधायक गजेंद्र यादव, माया बेलचंदन, तुलसी साहू, प्रीतपाल बेलचंदन उपकार चंद्राकर पप्पू चंद्राकर सोनू रामसिंह, राहुल परिहार, कमलेश दुबे सौरभ चौबे संजय बघेल, मुकेश बेलचंद्न गोपाल बिष्ट प्रेम किशन साहू राजेश चटर्जी बलोदाबाजार अंजय शुक्ला भोला साहू राजू खान नितेश मिश्रा अतुल भजपाई अनूप गटागट, तेजस पाल निहारिका मिश्रा पार्षद अरुण सिंह पूर्व महापौर निर्मला यादव भाजपा महिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक दुर्गा सिंगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने निवास स्थान पहुंचकर बधाईयां दी।