प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम औरी – भांठागांव विद्यालय में सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर कराया न्योता भोजन

पाटन। विधानसभा के उत्तर मंडल के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम छोटे औरी , बड़े औरी एवं भांठागांव के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल के जन्मदिन के अवसर पर 15 मार्च को न्योता भोजन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों को केला,अंगूर, खीर,पूड़ी, चान्वल,शब्जी सहित सम्पूर्ण गरम भोजन प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत मीनू के अनुरूप विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को गरम भोजन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। मध्यान भोजन के माध्यम से पोषणयुक्त भोजन बच्चों को मिलने से उनके शाररिक व मानसिक रूप से विकास हो रहा है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े से लेकर बच्चों के विकास में नित नये कार्य किया है जो आजादी के बाद से अब तक के सर्वणीम कार्यकाल है,जिसमे भारत माता को पुनः विश्वगुरु का दर्जा दिलाने की दिशा में हम सब आगे बड़ रहे है यह हम सबके लिए गौरव की बात है। आज 15 मार्च को दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के जन्मदिन के अवसर पर सभी बच्चों एवं शाला के शिक्षकगनो ने शुभकामनाएं प्रदान किया। मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा कि न्योता भोजन को सामुदायिक स्तर पर और अधिक पोषक बनाने की यह सराहनीय पहल है। यह पुरी तरह से स्वेछिक है,कोई भी व्यक्ति या संस्था अथवा सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर पर स्वेच्छा से शाला के बच्चों को भोजन करा सकता है। न्योता भोजन का उद्देश्य भोजन के पोषक मूल्यों मे वृद्धि, व समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करना है। उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने समस्त नागरिकों व पालकों से आह्वान किया कि अपने या परिवार के सदस्यों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, त्यौहार या वरिष्ठजनों की स्मृति में न्योता भोजन कार्यक्रम से जुड़कर बच्चों को अतिरिक्त पोषक युक्त भोजन करावें ,जिससे हमारे बच्चों को स्वादिष्ट एवं पोषणयुक्त भोजन प्राप्त हो। इस अवसर पर औरी सरपंच कंचन सोनवानी, सुलेन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, उत्तरा सोनवानी जनपद सदस्य एवं महामंत्री उत्तर मंडल, कैलाश यादव महामंत्री उत्तर मंडल, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल, मोहन साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर मंडल, गंगाराम बांधे, बंटी बंजारे, नीलेश शर्मा,कालिंद्री मानिकपुरी,गोकुल सोनवानी,दीपक चंद्राकर,विनोद चंद्राकर,संदीप चंद्राकर, अग्रहिज साहू, राजकुमार चंद्राकर, सीताराम यादव,झाला चंद्राकर, चंद्रदेव सोनवानी,घसिया राम कुर्रे, सुरेंद्र विश्वकर्मा, लखन सारंग, फगुवा कुर्रे,बीरेंद्र साहू,सोहद्रा निशाद, धरम देवी चौधरी,ममता कुर्रे, कमल चंद्राकर उपसरपंच,इंद्रजीत कोसरिया, चेतन मानिकपुरी, सहित शाला परिवार के शिक्षकगन व ग्रामवासियों व पालाकगणो की उपस्थिति रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *