भिलाई /आज दुर्ग लोकसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अपने 64वें जन्मदिन निज निवास भिलाई में मना रहें है! जंहा सुबह से उनके समर्थकों का जन्मदिन का बधाई देने के लिये भीड़ उमड़ा हुआ है! सांसद विजय बघेल को बधाई देने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्त्ता, समर्थक तथा आम जनता हजारों के भीड़ में पहुंचे रहें है! बतादे सुबह से आज मिडिया कर्मी, प्रशंसकों तथा महिलायें सहित आम जनता दूर-दूर से पहुँच रहें! इस अवसर पर पोषण वर्मा,बाबा वर्मा, अखिलेश मिश्रा,मनोज साहू, नासिर भाई, डीकेद्र परगनिहा, भोज राम अग्नेकर,प्रकाश देशमुख, प्रताप कोसरे, सोहन साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें!