40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की ग्लोकोमा की स्क्रीनिंग करके शुरूआती दौर में रोग नियंत्रण करते हुए चश्म वितरण करेंगे ,, बी एम ओ ड्रा आशीष शर्मा
विश्व ग्लूकोमा सप्ताह 12 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जाएगा श्रीमती जे कौर विरदी नेत्र सहायक अधिकारी भिलाई 3 ने बताया इस रोग में साइड विजन कम होने लगता है रोशनी के चारों ओर इंद्रधनुषी गोला बनने लगता है आंखों की नसे सूखने लगती है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि हम पूरे ब्लाक में 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की ग्लोकोमा की स्क्रीनिंग करके शुरूआती दौर में रोग नियंत्रण करते हुए चश्म वितरण करेंगे बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि इस रोग का लक्षण आंखों में तेज दर्द,, चेहरे पर दर्द मिलती ओर सिर दर्द होता है सैय्यद असलम ने बताया कि पास की दृष्टि का नंबर जल्दी जल्दी बदल जाता है ए काला मोतिया बिंद के नाम से जाना जाता है ए साइलेंट किलर के रूप में अचानक रोशनी खत्म कर देता है मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि नजरों की देखभाल कैसे करें इसके लिए आप सुबह-शाम आंखों को ठंडे पानी से धोएं आंखों को रंगड़ करने से बचें चोट ओर धूल व मिट्टी ककंर से आंखों को बचाने गगल पहने की जरूरत है आज हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर देवबलोदा ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह अंतर्गत 35 लोगों को चश्मा वितरण किया गया वहीं 40 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करके आंखों की जांच किया गया कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास जे डी मानिकपुरी स्वास्थ्य संयोजिका देवीला चंद्राकर संयोजक कुमेश साहू मितानिन मोगंरा चौहान, रजनी तांडी,कुसूम वर्मा,सीमा सोनवानी, अमिता साहू उपस्थित थे