पाटन,, प्राप्त जानकारी के अनुसार तरेगांव जिला बालोद निवासी सतीश मंडावी पाटन में रहकर सड़क निर्माण में मजदूरी करता है, रात को लगभग 10 बजे दोपहिया वाहन से बठेना से पाटन की ओर आ रहा था,तभी उसकी गाड़ी अचानक किसी पत्थर से टकराई और अनियंत्रित होकर गिर गई, पत्थर में टकराने की वजह से सतीश मण्डावी के सिर व मुह से खून निकल रहा था तभी वंहा से गुजर रहे ” जोहार छत्तीसगढ़ ” पार्टी के दुर्ग जिलाध्यक्ष मधुकांत साहू ने मानवता का मिसाल देते हुवे पहले 112 को कॉल किया लेकिन सुविधा नई मिल पाई, तो फिर वहा से गुजर रहे अन्य लोगों से सहयोग मांगा लेकिन रात होने की वजह से किसी ने ध्यान नहीं दिया घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए मधुकांत साहू जी ने खुद अपने हाथों से घायल को उठाकर अपनी कार में बैठाए और पाटन के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया फिलहाल मरीज की हालत ठीक बताई जा रही है, जिलाध्यक्ष महोदय ने कहा कि पुलिस कार्यवाही के डर से लोग दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद नहीं करते जबकि ऐसा कुछ नहीं है, पुलिस प्रशासन तो हमारी सुरक्षा के लिए है परेशान होने की आवश्यकता नहीं खुलकर लोगों का सहयोग करें, मानव सेवा ही माधव सेवा है!