रानीतराई ,,, दिनांक 7/03/2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंदा ( झ ) के अंशकालीन स्वीपर के द्वारा अपने बहन स्व. श्रीमती सतरूपा बाई यादव की स्मृति में शासकीय प्राथमिक और पूर्व मध्यमिक शाला पहन्दा ( झ )के बच्चों को न्योता भोजन कराया गया ।न्योता भोजन में खीर, पूरी, पापड़ , केला और मिठाई का वितरण अतिरिक्त आहार के रूप में किया गया । इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के. पी. ठाकुर , प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक टेकेंद्र सिंह ठाकुर , संकुल समन्वयक जैकी वर्मा , शासकीय प्राथमिक शाला झाड़मोखली के प्रधानपाठक केशव वर्मा , शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण कुबेर ठाकुर , राजेन्द्र यदु, श्रीमती उमा ठाकुर, और ग्राम पहंदा (झ) के वरिष्ठ नागरिक चरण सिंह ठाकुर और ग्राम कोटवार लक्ष्मीकांत मेश्राम सहित शाला के समस्त शिक्षकगण मुकेश कुमार बंछोर , सुरेखा बंछोर , भरत लाल साहू , अल्का वर्मा सहित शाला परिवार के सदस्यगण न्योता भोजन में सम्मिलित होकर न्योता भोजन के कार्यक्रम को सफल बनायामध्यान्ह भोजन रसोइया श्रीमती चंपा यादव, श्रीमती अंजुषा यादव, श्रीमती कल्पना यदु तथा श्रीमती रीतू ने अपने निःस्वार्थ सहयोग से इस न्योता भोजन आयोजन को सफल बनाया ।