बेटी बचाओ मंच ने आयोजित किया बेटी गौरव सम्मान

रायपुर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या बेटी बचाओ मंच ने प्रदेश के दुरस्थ अंचल में कार्यरत मंच के सर्वाधिक सक्रिय पदाधिकारियों, जिन्होंने नारी सम्मान, महिला उत्थान तथा नारी अत्याचार के विरोध में लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं , उन्हें आज राजधानी मैं बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मे मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा एवं मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति मैं आयोजित नारी सम्मान कार्यक्रम मे यहां से 300 किलोमीटर दूर चिरमिरी बेटी बचाओ मंच के मिथिलेश पाराशर तथा ममता सिंह को आज यहां मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा एवं पदाधिकारियों ने उक्त सम्मान से सम्मानित किया। उक्त अवसर पर मंच के कृष्णा वर्मा, निर्मला शर्मा, वैजयंती चतुर्वेदी, मंजू शर्मा, विभा तिवारी, लीला रहंगडाले, आशा चंद्राकर, आशा शर्मा, सुषमा चंद्राकर, संगीता शर्मा, प्रीति मिश्रा, मिथिला अग्रवाल ,अर्चना झा, खिलेश्वरी जायसवाल, शैली शर्मा, अनीता शर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *