- उल्लास नवभारत कार्यक्रम के लिए संकुल में दिया गया प्रशिक्षण
उतई ।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दुर्ग विकासखंड के पुलगाव संकुल में असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पुलगाव संकुल के सभी( पुलगाव, कोलिहापुरी,महमरा)प्राथमिक विभाग, माध्यमिक विभाग, हाई स्कूल विभाग के संस्था प्रमुखों व एक शिक्षक को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। केंद्र सरकार द्वारा योजना के तहत भारतवर्ष को 2027 का पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है उसी के तारतम्य में सभी शिक्षक असाक्षरों का सर्वे करने जुट गए हैं।
संकुल समन्वयक सुश्री नीलू महिकवार ने बताया की असाक्षरों का सर्वे कर भारत सरकार द्वारा तैयार मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन का कार्य किया जाना है।
सर्वे पश्चात मोबाईल एप में लर्नर व वैलेंटियर की एंट्री करनी हैं। चूंकि कोलिहापुरी प्रभारी संस्था प्रमुख श्रीमती सुनीति दुबे द्वारा विकासखंड स्तरीय मीटिंग के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया गया था उनका भी विशेष सहयोग रहा । संकुल प्रभारी सुश्री साजी एंथोनी ने कहा की इस कार्य को सभी शिक्षकों द्वारा मिलकर सफल बनाना है ताकि कोई भी असाक्षर न रहे। श्री मयंक चँद्राकर, उत्तमचंद गुप्ता, तिलेश्वरी साहू,प्रीतिलता शर्मा,अर्चना राजपूत, सरोजबाला साहू, संगीता ध्रुव, भावना किनेनकर , भावना बँसोर, गोरेलाल ठाकुर, नागेश्वर साहूअनुपमा कच्छ उपस्थित थे।